शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आलीशान घर मन्नत हमेशा से चर्चा में रहा है. अक्सर शाहरुख के बंगले मन्नत (Mannat) के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. अब किंग खान का ये बंगला एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह है बंगले की नेम प्लेट. खबर के मुताबिक उनके घर की 25 लाख रुपए की कीमत वाली नेम प्लेट गायब हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की टीम ने अस्थायी तौर पर नेमप्लेट को हटा दिया है. कहा जा रहा है कि 'नेमप्लेट से एक हीरा नीचे गिर गया जिसकी वजह से नेम प्लेट को हटाया गया है. इसे मरम्मत के लिए घर के गार्डन में रखा गया है, और इसकी मरम्मत के बाद फिर से मन्नत के बाहर लगा दिया जाएगा.' इस नेमप्लेट को शाहरुख की पत्नी गौरी ने डिजाइन किया था.
वहीं, सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर लगी नेम प्लेट के गायब होने की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. कई ट्वीटर यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि मन्नत की नेम प्लेट चोरी हो गई है.
ये भी देखें : Swatantra Veer Savarkar फिल्म से Randeep Hooda का फर्स्ट लुक आउट, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्दी दीपिका पादुकोण संग फिल्म पठान में नजर आएंगे.