Shah Rukh Khan reacted when fan questioned 'Jawan's advance booking: शाहरुख खान की मच अवेटिज फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिलीज से पहले शाहरुख ने एक्स पर AskSRK सेशन की मेजबानी की और एक बार फिर अपने मजाकिया जवाबों से फैंस का दिल जीत लिया.
इस दौरान एक यूजर ने किंग खान से पूछा कि 'जवान की बुकिंग में कितना सहयोग है और कितना असली है?' इस सवाल के बदले में किंग खान ने करार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार.' सभी के प्रति सकारात्मक विचार और अच्छी भावना रखें. जीवन के लिए बेहतर.'
वहीं ASK SRK सेशन में एक फैन ने शाहरुख़ खान से पूछा लिया कि, मैं निकम्मा बॉयफ्रेंड हूं. क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड के लिए एक टिकट फ्री में दे सकते हैं.? इस पर शाहरुख़ ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया जो अब फैंस का दिल जीत रहा है. एक्टर ने कहा कि, 'फ्री में सिर्फ प्यार देता हूं भाई. टिकट के तो पैसे ही लगेंगे. रोमांस के मामले चीप ना बनो. जाओ..टिकट खरीदो और उसे अपने साथ ले जाओ.'
'जवान' पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 'जवान' की एडवांस बुकिंग ऑफिशियली शुरू हुई थी. सैकनिल्क के डाटा के मुताबिक, जवान की 4 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं. इस टिकट सेल से 'जवान' 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.
फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति जैसे सितारे दिखने वाले हैं. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें : Amitabh और Abhishek Bachchan ने फैंस से की मुलाकात, दोनों को साथ देख लोग हुए खुश