शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की रिलीज हो चुकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को दुनिया भर से प्यार मिल रहा है. बीते शनिवार को शाहरुख़ ने अपने फैंस के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर 'आस्क एसआरके' कैंपियन किया. शाहरुख़ ने अपनी फिल्म के प्रति इतना प्यार देखते हुए लिखा, 'मैं इसे प्यार कर रहा हूं और आप इसे प्यार कर रहे हैं #AskSRK कुछ मिनटों के लिए और अधिक प्यार शेयर करने के लिए यदि संभव हो तो ….और प्रश्नों को ज़िंदा रखें!.'
जिसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'सर 'पठान' ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि प्रेम जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र से ऊपर है. 'पठान' आपकी सफलता है, भारत की सफलता है. ऐसी स्थिति के साथ जिम्मेदारी आती है और मुझे आशा है कि आप भारत और भारतीयों को एकजुट करने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे जय हिन्द.'
ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'एक सच तो यह है, कि हम सब एक ही माता-पिता कि संतान हैं. भारत के, हिन्दुस्तान के, जय हिन्द.' वहीं फैंस ने SRK से उनके छोटे बेटे अबराम के रिएक्शन के बारें में पूछा?.' जिसपर शाहरुख़ ने कहा, 'मुझे नहीं पता लेकिन उसने कहा, 'पापा यह सब कर्म है और इसलिए मुझे विश्वास है.'
ये भी देखें : Ranbir Kapoor का शूटिंग सेट से वीडियो हुआ लीक, 'Animal' फिल्म के लिए दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आए एक्टर
शाहरुख़ ने चार साल के बाद फिल्म 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. इससे पहले शाहरुख़ साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म 'पठान' ने अब तक अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.