सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)हाल में ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) की शूटिंग कश्मीर में पूरी कर जब वापस लौट रहे थे, तब श्रीनगर एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया. जिसका ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस शाहरुख के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में खींच- तान और धक्का- मुक्की कर रहे हैं.
हालांकि, वीडियो में इस दौरान शाहरुख खान खासा असहज दिखाई दे रहे हैं और वहां से निकलने के लिए काफी मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके बॉडीगार्ड भी लोगों को उनसे दूर करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. किंग खान ने व्हाइट टी-शर्ट और कार्गो पैंट के साथ ब्लैक जैकेट में पहना रखा है.
शाहरुख 'डंकी' का श्रीनगर शेड्यूल पूरा कर मुंबई वापस लौटे हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार हिरानी के साथ एक्टर की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: मांग पर सिंदूर लगाए मां जानकी के किरदार में दिखीं Kriti Sanon, सीता नवमी पर 'Adipurush' का मोशन पोस्टर