सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अमेरिका से भारत वापस आ गए हैं, जहां उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से किंग खान सीधे अपने घर की ओर रवाना हुए. इसके बाद उन्हें मन्नत पर भी स्पॉट किया गया.
दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में घायल हो गए थे, जिसमें नाक और चेहरे में गहरी चोट आई है. हालांकि, एक माइनर सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार आ रहा है. अपने चहेते सुपरस्टार के घर आ जाने से फैंस काफी खुश हैं.
बता दें कि ये साल सुपरस्टार किंग खान का साल बताया जा रहा है. इस साल 'पठान' की शानदार सफलता के बाद उनकी तीन फिल्में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इनमें जवान, डंकी शामिल हैं. वहीं सलमान खान की 'टाइगर 3' में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है. 'जवान' हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: सुपरस्टार Vijay की मच अवेटेड फिल्म Leo में शामिल हुए बॉलीवुड के फिल्म निर्माता Anurag Kashyap