सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri) की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है. हाल में ही वेलेंटाइन डे के दिन किंग खान आस्क एसआरके (#AskSRK) सीजन में अपने फैंस से बात करते दिखे, जहां एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने गौरी को दिए अपने पहले गिफ्ट के बारे में खुलासा किया.
दरअसल, एक फैन ने किंग खान से पूछा कि, 'वेलेंटाइन डे पर गौरी मैम को आपका पहला गिफ्ट क्या था?' जिसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'अगर मुझे ठीक ढंग से याद है तो इस बात को 34 साल हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैने गौरी को प्लास्टिक के गुलाबी इयररिंग्स की एक जोड़ी दी थी.'
एक दूसरे फैंस ने पूछा, 'वैलेंटाइन्स डे पर आप अपने फैंस से क्या गिफ्ट चाहते हैं?' इस पर शाहरुख ने कहा कि, 'आप पहले ही मुझे दे चुके हैं. पठान के लिए इतना प्यार.'
शाहरुख खान और गौरी खान ने 1991 में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. बेटा आर्यन खान और अबराम साथ ही बेटी सुहाना हैं. आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन किया है. सुहाना, जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
ये भी देखिए: Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और फिरोज नाडियाडवाला ने की मुंबई में मीटिंग