बॉलीवुड के शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके इस ख़ास मौके पर 18 शहर के 28 सिनेमाहॉल्स में उनकी सबसे रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) की स्क्रीनिंग की गई थी.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल बाद भी यह फिल्म मोटी कमाई करने में सफल रही. 2 नवंबर को अपनी स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म ने 25 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. डीडीएलजे को 112 रुपये की लोएस्ट प्राइस टिकट दर पर दिखाया गया.
जिसके बाद देश भर में इसके कई शो हाउसफुल हो गए. फिल्म की स्क्रीनिंग गुरूवार को भी जारी रही. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जिसने आज पॉप कल्चर को पहचान दिया है.
ये भी देखें : Pawan Singh की पत्नी Jyoti ने लगाए पति पर गंभीर आरोप, आत्महत्या और एबॉर्शन के लिए किया मजबूर
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज़ हुई थी, जो एक बड़ी सफलता थी. यह आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म है.