शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) पर तमिल फिल्म 'पेरारासु' (Perarasu) की कहानी को कॉपी करने के आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता मणिकम नारायणन (Manickam Narayanan) ने 'जवान' के निर्माता एटली (Atlee) पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में शिकायत दर्ज कराई है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले एटली पर एक फिल्म निर्माता शिवा ने आरोप लगाया था कि एटली ने उनकी फिल्म 'बिगिल' की कहानी चुराई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता मणिकम नारायणन ने एटली के खिलाफ टीएफपीसी (तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल) में शिकायत दर्ज कराई है कि 'जवान' और 'पेरारासु' की कहानियां एक जैसी हैं.
ये भी देखें : Amitabh bachchan से लेकर Katrina Kaif तक इन स्टार्स ने फिल्मों में फ्री में किया काम
एक्टर विजयकांत ने 'पेरारासु' में जुड़वां भाइयों की दोहरी भूमिका निभाई थी. कथित तौर पर, शाहरुख खान भी जवान में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 'जवान' में एक्ट्रेस नयनतारा, सनाया मल्होत्रा, शाहरुख खान और कैमियो रोल में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती है.