सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर अपना सुनहरा सफर जारी रखे हुए है औरर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में 1100 रु. करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
फिल्म 'जवान' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाती है. यह खबर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पोस्ट में बताया गया कि एक्शन थ्रिलर का दुनिया भर में कलेक्शन अब ₹1103.27 करोड़ है.
'जवान' ने पहले ही 'गदर 2' और 'पठान' के भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने मिडिल ईस्ट में तो धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया है वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अब भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.
ये भी देखें: OMG 2 On OTT: Akshay Kumar ने फिल्म के OTT पर रिलीज होने पर जताई खुशी, जानिए क्या बोलें एक्टर?