Shah Rukh Khan starrer Jawan set for Japan release: दुनिया भर में रिलीज़ होने के लगभग एक साल बाद अब 'जवान' की जापान में रिलीज डेट तय हो गई है. एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर एक्शन फ़िल्म इस साल के अंत में जापान में 29 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन जापान में भारतीय फ़िल्मों को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली ट्विन कपंनी कर रही है.
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसे 2023 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म के रूप में दिखाया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज के लगभग पांच महीने पहले ही शुरू हो जाएगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 जुलाई से शुरू हो जाएगी. एडवांस टिकट खरीदने वालों को शाहरुख खान के गाने 'चलेया' के पोस्टर भी मिलेंगे.
'जवान' वर्तमान में चीन को छोड़कर विदेशों में दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसकी कमाई 47.60 मिलियन अमरीकी डॉलर है. इस मामले में नंबर एक पर भी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' है,जिसने 47.85 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की थी.
जवान के बारे में
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' एक हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. शाहरुख ने फिल्म में डबल रोल किया है.फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में हैं.
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. खबरों के मुताबिक फिल्म ने भारत में 639.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हासिल कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 1146 करोड़ तक पहुंच गया है.
ये भी देखें : Disha Patani कर रही हैं सुपर स्टार प्रभास को डेट? एक्ट्रेस के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान