Shah Rukh Khan King Movie confirmed?: शाहरुख खान इन दिनों अपनी क्रिकेट टीम के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर खबरों में हैं. इस बीच शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार, कान्स फिल्म फेस्टिवल में संतोष सिवान को सम्मानित किए जाने की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लोगों ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट देख ली है.
वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख के साइड टेबल पर कुछ चीजें रखी हैं. इन्हीं चीजों में एक बुललेट भी है, जिसपर बड़े अक्षरों में 'किंग' लिखा है. इसी बुकलेट को शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट बता रहे हैं. इस वीडियो को देख कर लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया है.
थोड़ी ही देर में वीडियो से तस्वीरें वायरल होने लगी और शाहरुख के फैंस सिनेमाप्रेमियों से कहने लगे खुद को एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार कर लीजिए. फैंस ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'अनौपचारिक घोषणा के लिए धन्यवाद K I N G'. हालांकि शाहरुख ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके नए वीडियो से इन खबरों की पुष्टि होती दिख रही है.
फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि किंग पर काम शुरू हो चुका है फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म किंग शाहरुख की पठान और जवान से काफी अलग होने वाली है. फिल्म की कहानी भावनात्मक है जो लोगों को प्रेरित करेगी.
ये भी देखें : Payal Kapadia को लेकर Gajendra Chauhan ने किया खुलासा, तारीफ के साथ मारा जबरदस्त ताना