Pathaan Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंटरटेनर फिल्म 'पठान' (Pathaan) से एक्टर चार साल बाद बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. तमाम विवादों के बावजूद उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी.
बायकॉट 'पठान' ट्रेंड के बाद भी ट्रेड एनलिस्ट का अनुमान है फिल्म पहले दिन 35 से 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. ETimes के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने संभावना जताई है कि शाहरुख खान की फिल्म 35 करोड़ से ज्याद की कमाई अपने ओपनिंग डे पर करेगी. जबकि 26 जनवरी को यह 45 करोड़ हो जाएगा. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी, क्योंकि त्योहारों का हफ्ता फिल्म की कमाई में काफी मदद करता है.
वहीं कुछ और ट्रेड एनलिस्ट भी 'पठान' की कमाई को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पहले वीकेंड ये फिल्म 100 करोड़ के पार पहुंचेगी और 5 दिनों में वर्ल्ड वाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार कर जाएगा.
शाहरख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आने वाली है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो 'पठान' (Pathaan) के अलावा किंग खान की 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें : Heart Of Stone Release Date: जानिए कब और कहां रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म