सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का फैंस कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका पता इसके तबड़तोड़ एडवांस बुकिंग से ही लग रहा है. दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही 2 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर कमाई का सिलसिला शुरु कर दिया है. एडवांस बुकिंग से ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
फिल्म एनालिस्ट वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'जवान' ने एडवांस बुकिंग के दौरान पहले दिन 2 लाख 454 टिकट बेचे हैं, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 6.84 करोड़ रुपए हो चुका है. पहले दिन के हिसाब से फिल्म ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई हिंदी रीजन में की है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की बुकिंग में हिंदी भाषा में 1,85,805 टिकट बेच डाले हैं. वहीं तमिल में 3,365 और आईमैक्स के 10,187 टिकटों की बिक्री की है. इसके अलावा तेलुगू में फिल्म ने 1097 टिकट बेचे हैं.
शाहरुख की 'जवान' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी. फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं. फिल्म में किंग खान डबल रोल निभा रहे हैं, जो एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और रोमांस का कमाल का मिक्सचर है.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant ने Faizan Ansari से मांगी माफी, एयरपोर्ट स्वागत के दौरान हुई थी ये बड़ी गलतफहमी