हम सभी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan),ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और न जाने कई बॉलीवुड के सेलेब्स के हमशक्ल को देखा है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो छा गया है. दरअसल खुद को छोटा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहने वाले और किंग खान के हमशक्ल सूरज कुमार (Suraj Kumar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.
इस क्लिप में उन्हें दिल्ली में एक आउटिंग के दौरान अपने परिवार के साथ देखा जा सकता है. इस वीडियो में सूरज अपने बालों से लेकर अपनी बैगी टी-शर्ट और काले धूप के चश्मे तक हू-बा-हू 90 दशक के शाहरुख़ लग रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लाखों यूजर्स हैरान है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा, उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था और उन्हें लगा कि यह खुद शाहरुख का पुराना वीडियो है.
वहीं एक यूजर ने लिखा, '90 के दशक के शाहरुख खान.' एक शख्स ने यह भी कहा, 'शाहरुख खान जब फिल्मों में आए तो ऐसे दिखते थे.' कोलकाता में जन्मे सूरज कुमार झारखंड में रहते हैं. उनके इंस्टा हैंडल से पता चलता है कि वह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. उनकी इंस्टा फीड पर कई तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें वह हूबहू शाहरुख की तरह दिखते हैं, साथ ही उन्हीं की तरह फिल्मी पोज भी देते हैं. इंस्टा पर सूरज के एक लाख 60 हजार फॉलोअर्स हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar दिल्ली के जामा मस्जिद के पास शूटिंग करते आए नजर, एक्टर ने फैंस का किया अभिवादन