Shah Rukh Khan Health Update: सुपरस्टार शाहरुख खान दूसरे दिन भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं. अब उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट बताया है. पूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि शाहरुख अब ठीक हैं, साथ ही उन्होंने एक्टर के फैंस को उनकी दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा.
पूजा ने लिखा- 'मिस्टर खान के फैंस और वेल विशर्स को बता दूं कि वो अब ठीक हैं. आपके प्यार, आपकी दुआओं और आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया.'
बता दें कि कल यानी 22 मई, 2024 को शाहरुख खान की हीटस्ट्रोक के चलते तबीयत बिगड़ गई थी और डीहाइड्रेशन के चलते उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसके उनके परिवार और फैंस निराश हो गए थे.
इसके बाद गौरी खान भी शाहरुख से मिलने अस्पताल पहुंच गई थी. एक्ट्रेस जूही चावला भी अपने पति जय मेहता के साथ शाहरुख खान का हाल जानने हॉस्पिटल गई थीं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने किंग खान का हेल्थ अपडेट भी दिया था.
शाहरुख मंगलवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मुकाबले में अपने बच्चों सुहाना और अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच में शामिल हुए थे.
21 मई को शाहरुख खान की IPL टीम KKR और हैदराबाद का मैच था. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. जहां उनके बच्चे सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी भी उनके साथ मैच देखने के लिए पहुंचे थे.
शाहरुख की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने टीम के साथ जीत का जश्न भी मनाया. लेकिन तेज गर्मी के चलते किंग खान डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए, जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
ये भी देखें : Kiran Rao की फिल्म 'लापता लेडीज' ने संदीप रेड्डी वांगा की'एनिमल' को पछाड़ा, Netflix पर किया ये कमाल