सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' इन दिनों अपने पहले गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद की वजह से चर्चा में बनी हुई है. 'पठान' की अड्वांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जर्मनी में इस फिल्म को अभी से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 28 दिसंबर को जर्मनी में 'पठान' की एड्वांस बुकिंग की शुरुआत हुई थी. बुकिंग खुलते ही फिल्म की सारी टिकटें बिक गईं. इस बात से साफ है कि 'पठान' को लेकर विदेशों में भी खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के फैंस को किंग खान की पर्दे पर वापसी का इंतजार हैं.
जर्मनी में मल्टीप्लेक्स चेन सिनेमैक्सएक्स ने फिल्म 'पठान' की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू की है. वेबसाइट पर नजर डाली जाए तो बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर्ग, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेनबैक में 7 थिएटरों में 25 जनवरी 2023 को पठान के शो लगभग हाउसफुल हैं.
29 दिसंबर यानी गुरुवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में बदलाव करने आदेश मेकर्स को दिए थे. 'पठान', 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी रॉ के एक एजेंट के बारे में है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. फिल्म को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है और YRF ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: Luv Sinha ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा- जिन्हे हिंदी बोलने नहीं आती, उन्हें मिलता है बड़ा प्रोजेक्ट