सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज के दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आई. किंग खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी की है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन पूरी दुनिया में 102 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं तो वहीं देशभर में कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ रुपये और तमिल- तेलुगु में 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया का अनुमान है कि यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपये से 110 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.
Sanjay Dutt और Arshad Warsi फिर नजर आएंगे एक साथ, सामने आया फर्स्ट लुक
सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मौके पर दूसरे दिन और भी बड़ी कमाई करेगी. 2022 साउथ इंडियन फिल्मों ने बेहतरीन काम किया था. लेकिन अब 2023 में पठान की धमाकेदार शुरुआत से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा जाने वाला है.
'पठान' में शाहरुख खान एक अंडरकवर एजेंट की भुमिका में हैं जो आतंकवादियों से देश को बचाता हुआ दिख रहा है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'Gadar 2' First Look: Sunny Deol का धांसू लुक आया सामने, हथौड़ा उठाए दिखें तारा सिंह