शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) केप्रमोशन के लिए दुबई में हैं. वहीं बीते शनिवार दुबई की सबसे हाईएस्ट बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर 'पठान' का ट्रेलर चलाया गया. इस दौरान शाहरुख वहां प्रमोशनल इवेंट में मंच पर खड़े नजर आए.
सिर्फ इतना ही नहीं शाहरुख ने अपनी फिल्म के टाइटल ट्रैक 'झूमें जो पठान' सॉन्ग पर सिग्नेचर पोज दिया. इस वीडियो को फैंस ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है इसके आलावा कई फैन क्लब ने दुबई से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. किंग खान ने इवेंट पर मैचिंग जैकेट के साथ ब्लैक कैजुअल्स पहने हुए दिखें.
इवेंट में शाहरुख़ के कई फैंस मौजूद थे. जिनके बीच शाहरुख़ ने अपनी फिल्म का डायलॉग बोला, 'पार्टी रखोगे तो, मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाके भी लाएगा.' इस बीच दूसरे डायलॉग में शाहरुख़ ने कहा, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है.'
ये भी देखें : SS Rajamouli ने अपने 16 साल पुराने कॉमेंट्स पर दी सफाई, जब कहा था- Prabhas के सामने Hrithik कुछ नहीं हैं
शाहरुख इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह के साथ-साथ फिल्म 'पठान' के प्रचार के लिए दुबई गए हुए हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी.