सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म 'पठान' (Pathan) दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल में ही किंग खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawaan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म से शाहरुख के लुक की तस्वीर लीक हो गई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
लीक हुई इस तस्वीर में किंग खान चेहरे पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं.जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. किंग खान के इस नए लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है. लीक हुई तस्वीर फिल्म 'जवान' के मुंबई शेड्यूल की है. अब कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म का टीजर जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकता है.
फैंस भी जमकर लीक हुई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'उम्मीद है कि एटली भी कुछ एक्स्ट्राऑडिनरी करेगी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पठान से भी ज्यादा कलेक्शन करेगी जवान.' एक फैंस ने लिखा, 'शाहरुख आज 'जवान' के सेट पर अपने मॉन्स्टर अवतार में वापस आ गए हैं.'
शाहरुख और नयनतारा की पैन-इंडिया फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि थलापति विजय का भी फिल्म में कैमियो रोल है. हालांकि मेकर्स ने अब तक इसे कंफर्म नहीं किया है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने खुद को बताया संवेदनशील और समझदार, बोलीं- मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं