सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु कर दिया है. उनकी वेब सीरीज़ 'स्टारडम' की शूटिंग शुरू हो गई है.
टीवी9 के मुताबिक, एक रिपोर्ट में सोर्स ने बताया है कि आर्यन सेट पर सबसे छोटे हैं, लेकिन वो हर किसी की सलाह और मशविरा को खुले दिल से कबूल करते हैं. इस सीरीज़ में कई सितारे कैमियो करते नज़र आएंगे. इसमें बॉबी देओल भी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं.
बता दें कि 'स्टारडम' की कहानी शाहरुख से ही प्रेरित होने वाली है. इसमें एक ऐसे शख्स को दिखाया जाएगा जो दिल्ली से मुंबई आता है और बड़ा नाम हासिल करता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ वक्त पहले आर्यन एक अहम सीन शूट कर रहे थे, लेकिन वो मन का शॉट नहीं ले पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कई एक्सपीरियंस लोगों से सलाह ली और सीन को सही तरीके से फिल्माया.
कैमरा के पीछे रह कर बड़े बड़े कलाकारों को डायरेक्ट करना चाहते हैं. बता दें कि उनकों इस बात का कोई घमंड नही हैं कि वह किंग खान के बेटे हैं. वह अपने काम को अच्छे से करते हैं और अपने व्यवहार से लोगों का दिसल जीत रहे हैं.
ये भी देखें: Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में