अनुपम खेर (Anupam Kher ) इन दिनों अपनी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) का प्रमोशन कर रहें है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में कलर्स टीवी का शो 'द अनुपम खेर शो: कुछ भी सकता है'. टॉक शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिसमें अनुपम, शाहरुख़ खान से सवाल पूछते नजर आ रहें है कि अगर कभी ऐसा हो कि आपकी शौहरत किसी और के नाम हो जाए? जिसपर जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, 'ऐसा कभी नहीं होगा. मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा, आई एम द लास्ट ऑफ़ द स्टार'.
इस वायरल वीडियो के लेकर 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने अनुपम से शाहरुख़ की इस स्टेटमेंट के बारें में पूछा गया?. जिसपर अनुपम ने कहा यह काफी मोटीवेट वीडियो है और शायद इसलिए आज इतना वायरल हो रहा है. वहीं 'ऊंचाई' की सफलता के बाद 'इंडिया.कॉम' के साथ हुए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा,
'कि कैसे दर्शकों का एक वर्ग निर्देशक की फिल्मों को नापसंद करना पसंद करता है क्योंकि उन्हें कुछ भी 'संस्कारी' पसंद नहीं है'. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' ने अब तक 15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, डेनी, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी नजर आए थें.
ये भी देखें : Arbaaz Khan ने दी अपनी नई फिल्म 'पटना शुक्ला' की जानकारी, मलाइका ने कहा- 'ऑल द बेस्ट'