फिल्म 'पठान' (Pathaan) के विरोध के बीच एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (28th Kolkata International Film Festival) के उद्घाटन के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में सोशल मीडिया की विषाक्तता और कैंसिल कल्चर के बारे में बात की और 'पॉजिटीविटी' के लिए एक संदेश दिया.
किंग खान कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के स्पीच की शुरूआत बंगाली भाषा में बात करके की तो स्टेडियम तालियों की शोर से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है. मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ती है. इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है. सिनेमा इंसान के बर्ताव को दिखाता है, जिससे मानव भाईचारा और सहानुभूति आती है. किंग खान ने फिल्मों में उनके गाने के लिए अरिजीत सिंह और कुमार सानू का शुक्रिया भी अदा किया.
किंग खान ने आगे कहा, 'कुछ समय से हम नहीं मिल पाए हैं, लेकिन दुनिया अब सामान्य हो रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे खुश हूं और मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और आप और दुनिया के सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं'.
शाहरुख खान ने बताया कि उनका भाषण उनकी प्यारी दोस्त एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने लिखा है, जो समारोह में भी शामिल हुई थीं. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' को दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर्स और मध्य प्रदेश सरकार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने दमदार डायलॉग के साथ पठान का प्रमोशन भी किया.
ये भी देखें: FIFA World Cup 2022 Final में Pathaan का प्रमोशन करेंगे Shah Rukh Khan, तमाम Controversy के बीच किया एलान