Shah Rukh Khan takes Suhana Khan and AbRam Khan out for dinner: सुपरस्टार शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान, अपने बच्चों सुहाना और अबराम के साथ मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां में डिनर करने पहुंचे. जहां उनको पैपराजी ने स्पॉट किया. यहां से एसआरके के परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रेस्तरां के बाहर सुहाना, अबराम और गौरी को अपनी कारों में आते देखा गया. हालांकि ये साफ नहीं है कि आर्यन खान भी परिवार के साथ डिनर डेट में शामिल हुए या नहीं.
फैमिली डिनर के लिए सुहाना खान ने डेनिम जैकेट के साथ ग्रे बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी। रेस्तरां में प्रवेश करने से पहले उन्होंने पैप्स का अभिवादन किया.
शाहरुख खान और सुहाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में, शाहरुख खान की तीन फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ब्लॉकबस्टर रहीं. वो अब अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसका नाम कथित तौर पर 'किंग' है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है.
खबरों की मानें तो वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्टिंग करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट करेंगे, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा SRK की पाइपलाइन में 'पठान 2' और 'टाइगर वर्सेस पठान' हैं.
वहीं, सुहाना खान ने ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज़' से एक्टिंग में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंनेवेरोनिका का किरदार निभाया. 2023 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना समेत कई कलाकार थे.
ये भी देखें : Elvish Yadav: जमानत के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे एल्विश यादव, परिवार के साथ शेयर की तस्वीर