सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैमिली से काफी प्यार करते हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी वाइफ गौरी खान पर प्यार लुटाया है और अपने बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम, की अच्छी परवरिश के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. दरअसल, एक बुक लॉन्च में सुहाना खान बोल रही थीं. उनकी मां गौरी ने इसे शेयर किया और इतने अच्छे तरीके से चीजों को समझाने के लिए उनकी तारीफ की.
किंग ने भी फिर बेटी का ये वीडियो शेयर किया और गौरी के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'हां, जिंदगी का सर्कल पूरा होने वाला है और हमारे बच्चे इसे पूरा करने में हमारी मदद कर रहे हैं. आपने तीनों के साथ बहुत अच्छा किया है. उन्हें...उन्हें शिक्षित किया, उन्हें गरिमा और प्यार बांटने की इच्छा सिखाई. और सुहाना बहुत स्पष्टवादी है लेकिन डिंपल मेरी है!!'
आपको बता दें कि सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म पॉपुलर आर्चीज़ कॉमिक पर आधारित है. फिल्म में डॉट, ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी नजर आएंगे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल में ही वो मां गौरी के साथ एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुईं.
बात शाहरुख वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही 'जवान' में नजर आएंगे, जिसे तमिल निर्देशक एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए नयनतारा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Zareen Khan को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट, डेंगू के बाद एक्ट्रेस की हालत हुई खराब