Shah Rukh Khan ने शुरु की नए प्रोजेक्ट की शूटिंग, सेट से डायरेक्टर Punit Malhotra ने शेयर की तस्वीर

Updated : May 10, 2023 19:27
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) ने हाल में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर किसी नए प्रोजेक्ट के सेट से लग रहा है. फैंस एक बार फिर किंग खान को नए अवतार में बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि शाहरुख अब किस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 

पुनीत नेतस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसे दिन हैं जो इसे इसके लायक बनाते हैं. बस उस आदमी के साथ सेट पर होना... आकर्षण, करिश्मा, विनम्रता और प्यार का कोई मुकाबला नहीं है! आप जो कुछ भी करते हैं और इतने दयालु होने के लिए धन्यवाद शाहरुख सर.' शेयर किए गए  ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में किंग खान काफी स्मार्ट लग रहे हैं. 

निर्देशक के अंकल मनीष मल्होत्रा ने लाल दिल और फायर वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में छोड़ा,  जबकि कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने फायर वाले इमोजी के साथ लिखा, 'उफ्फ.' फैंस भी जानना चाहते थे कि दोनों किस प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं.

बता दें कि पुनीत ने करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' (2001) में सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की थी. उन्होंने इससे 'पहले कल हो ना हो' (2003) और 'पहेली' (2005) जैसी फिल्मों में भी शाहरुख के साथ काम किया है. उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज़' (2010) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. उनकी दूसरी फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' (2013) थी, जिसमें करीना कपूर और इमरान खान लिड रोल में थे. 

शाहरुख को आखिरी बार हिंदी ब्लॉकबस्टर 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसके अलावा एक्टर जल्द ही एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे, जो 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी देखिए: Prabhas और Deepika Padukone की 'Project K' की रिलीज़ डेट बढ़ी आगे, जनवरी 2024 में फिल्म नहीं होगी रिलीज़

Shah Rukh Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब