सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ सेल्फी खिंचवाने से साफ इनकार कर दिया. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. फिर, जैसे ही शख्स ने सेल्फी लेने के लिए किंग खान के पास जाने की कोशिश की, एक्टर ने झटके से उसे अपने हाथ से रोक कर उसे अपने पास आने से रोक दिया. अब एक्टर को फैंस के साथ किए इस विहेव के कारण सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.
शाहरुख के इस विहेब पर एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान की सफलता पिछले 10 सालों में उनके सिर पर चढ़ गई है. इस घमंडी स्टार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
बात वर्क फ्रंट की करे तो शाहरुख खान को आखिरी बार उनकी सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. अब उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और एटली की 'जवान' है.
ये भी देखिए: Met Gala 2023 में डेब्यू के बाद मुम्बई वापस लौटी Alia Bhatt, घर लौटते ही एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी खुशी