सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan)ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हाल में ही आस्क एसआरके (#AskSRK) में एक फैन ने एक्टर से 'पठान' की कमाई के बारे में पूछा, जिसका किंग खान ने शानदार जवाब दिया. शाहरुख खान का यह जवाब अब खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक फैन ने पूछा, 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि, '5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ अप्प्रेसिअशन, 3250 करोड़ हग्स… 2 बिलियन स्माइल्स और अब भी जारी है. तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?'
एक दुसरे यूजर ने लिखा कि 'पांच बार गया पठान देखने 700 करोड़ में से एक करोड़ तो दे ही दो सर...' शाहरुख ने इसका रिप्लाई करते हुए लिखा 'भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता, शेयर मार्केट में भी नहीं, फिल्म को और कई बार देखो फिर सोचेंगे... हा हा हा पठान.'
शाहरुख खान का ये मस्ती भरा अंदाज लोगो को खूब पसंद आ रहा है. 'पठान' की कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने बीते दिनों कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
ये भी देखिए: Sidharth-Kiara Wedding: जैसलमेर पहुंची एक्ट्रेस कियारा, चेहरे पर दिखा खुशी का नूर