Shah Rukh Khan asks fans to pray for Pathaan’s sequel: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज कर फैंस के लिए खास बना दिया. उनके बर्थडे पर जहां फैंस ने उन्हें उनके घर पहुंच कर शाहरुख को बर्थडे विश किया वहीं, बर्थडे पर एक्टर ने भी उनके लिए आयोजित कार्यक्रम SRK डे इवेंट में शिरकत की.
यहां शाहरुख ने अपने फैंस से 'पठान' की कामयाबी के लिए दुआ करने को कहा, ताकि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बना सकें. शाहरुख ने फैंस से कहा, आप लोग दुआ करो की 'पठान' का सीक्वल बन जाए. मुझे उम्मीद है कि सभी इसे पसंद करेंगे. हम सभी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है.'
'मेरी इच्छा है कि दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ आनंद और सभी के लिए आप दुआ करें कि फिल्म इतनी अच्छी हो कि इसका दूसरा पार्ट आपके सामने आए, ताकि हम जल्द से जल्द सीक्वल पर काम करना शुरू कर सकें.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख एक जासूस के किरदार में हैं. पठान के बारे में उनकी पसंदीदा चीज के बारे में पूछे जाने पर, शाहरुख ने जवाब दिया, 'बाल. मुझे बाल पसंद हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अजीब बात यह थी कि कई बार दीपिका और मेरे सीन में एक जैसा हेयरस्टाइल था. इसलिए, पहली बार, मुझे अपने को एक्टर के साथ हेयर स्टाइल पर चर्चा करनी पड़ी. मुझे अब इसकी याद आती है. मैंने अपने बाल कटवा लिए हैं. उम्मीद है, अगर हम पठान का पार्ट 2 बनाते हैं, अगर आपको पहला पार्ट पसंद आया तो मैं इसे फिर से बढ़ाऊंगा.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान 'पठान' के बाद जल्द ही एटली की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें :Tabu मना रहीं हैं अपना 52वां बर्थडे, अपने फ़िल्मी करियर में दे चुकी है एक से बढ़कर एक फ़िल्में