सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मंगलवार को दुबई(Dubai) में एक इवेंट में शिरकत कर की. वहां वे अपने दोस्त के एक रियल एस्टेट ब्रांड के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए.
इवेंट में जाने के दौरान उन्हें प्यार करने वाले फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शाहरुख से पूछती हैं कि, 'क्या मैं आपको किस कर सकती हूं?' इससे पहले कि शाहरुख कुछ जवाब दे पाते, उन्होंने उनके गाल पर एक जोरदार किस कर लिया.
इस दौरान शाहरुख आंखें बंद करके मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. हालांकि महिला का ये रवैया शाहरुख के फैंस को पसंद नहीं आया.
बात वर्क फ्रंट शाहरुख खान को आखिरी बार 'पठान' में देखा गया था. यह फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया लिड रोल में थे.
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की. शाहरुख जल्द ही फिल्म 'जवान' में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास पाइप लाइन में राजकुमार हिरानी की डंकी भी है.
ये भी देखिए: Kriti Senon ने डेटिंग की अफवाहों के बीच कहा, Prabhas की आंखें एक्सप्रेसिव है