बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बेस्ट कपल्स में से एक है. इस जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है, क्योंकि अधिकतर कपल के आइडल हैं शाहरुख और गौरी. दोनों के तीन बच्चें हैं आर्यन, सुहाना और अबराम. एक बार 1998 में रेडिफ़ के साथ एक इंटरव्यू में किंग खान ने बताया था कि आर्यन के जन्म के दौरान उन्हें लगा था की गौरी मर जाएगी.
बता दें, 1997 में आर्यन का जन्म हुआ था और शाहरुख का स्टारडम तेजी से आगे बढ़ रहा था. लेकिन आर्यन के जन्म के समय शाहरुख़ ने गौरी को अस्पताल में देखा तो वह डर गए, क्योंकि अपने माता-पिता की असमय मौत से उन्हें अस्पताल जाना पसंद नहीं. इसलिए जब शाहरुख ने गौरी को कई ट्यूबों और मेडिकल इक्विपमेंट के साथ देखा तो वह डर गए.
उन्होंने कहा, 'मैं उसके सिजेरियन के लिए ऑपरेशन थिएटर में उसके साथ गया था और मुझे लगा कि वह मर जाएगी. उस वक्त मैंने बच्चे के बारे में सोचा भी नहीं था,क्योंकि यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं था. वह बहुत कांप रही थी और मुझे पता है आप बच्चों को जन्म देकर नहीं मरती, लेकिन फिर भी, मैं थोड़ा डरा हुआ था.'
इसी के साथ उन्होंने आर्यन का नाम आर्यन रखने की एक खास वजह बताई. शाहरुख ने कहा कि उन्हें इस नाम की ध्वनि पसंद है. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि जब वह किसी लड़की को बताएगा कि मेरा नाम आर्यन खान है, तो वह वास्तव में प्रभावित होगी.'
शाहरुख का मानना है कि आर्यन को उनका लुक गौरी और उनसे मिला है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, आर्यन की बॉडी लैंग्वेज मेरी तरह है, लेकिन मुझे लगता है कि वह हम दोनों का मिश्रण है.'
ये भी देखें : Bose Venkat पर टूटा दुखों का पहाड़, एक ही दिन में भाई-बहन का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन