सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को हाल में ही नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में देखा गया. जिसका एक बेहद खास वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शाहरुख को अपने देसी अंदाज में पान का लुफ्त उठाते देखा गया है.
इवेंट के दौरान शाहरुख जब पान खा रहे थे तो जर्मन ब्लॉगर कैरोलिन डौर को उनके साथ देखा गया. ब्लॉगर कैरोलिन ने मुंबई में NMACC समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इनमें वह खास शाम को जी भरकर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शाहरुख पान चबाते दिख रहे हैं.
शाहरुख खान को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में देखा गया था. यह एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच Kichcha Sudeep को मिला धमकी भरा पत्र :रिपोर्ट