सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में अपनी 3 तीन ब्लॉबस्टर फिल्मों के बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि किंग अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ बातचीत कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि इंडस्ट्री में चर्चा है कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज की फिल्म साइन कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के जरिए शाहरुख खान अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर ये भी बताया कि विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में सभी रोमांच और शेड्स होंगे जो वह अपनी कहानियों में बुनना पसंद करते हैं.
सूत्र ने आगे बताया कि 'हां, भारद्वाज की सिनेमा की दुनिया शाहरुख की सिनेमाई दुनिया और छवि से बहुत अलग है, लेकिन एक्टर इसके लिए तैयार हैं क्योंकि यह उनके लिए कुछ नया होने वाला है. उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और दोनों इसके लिए चर्चा कर रहे हैं.' हालांकि फिल्म को लेकर दोनों की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है.
किंग खान को लेकर इससे पहले भी खबर आ रही थी कि एक्टर को धूम फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'धूम 4' के लिए साइन किया गया है. जिसके बाद एक्टर के करीबी सूत्रों ने इस खबर से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 'धूम 4' में शाहरुख खान के होने की खबरें साफ तौर पर निराधार हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो किंग खान को 2023 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में देखा गया था. तीनों फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं और दर्शकों ने खूब पसंद किया. चर्चा है कि वह जल्द ही 2024 में अपनी अगली तीन फिल्मों की घोषणा करेंगे.
ये भी देखिए: Shilpa Shetty के लिए नहीं बल्कि मेल लीड के लिए लिखा गया था 'Indian Police Force' में ये किरदार