सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' में सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था. इसके साथ ही अब फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गई है. दोनों के फैंस अब 'टाइगर 3' में किंग खान के धांसू एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. अब हाल में ही सोशल मीडिया पर एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने 'टाइगर 3' में अपने कैमियो रोल की तरफ इशारा किया.
दरअसल, एक फैन ने किंग खान से पूछा- 'टाइगर 3' में आप इंटरवल के बाद या इंटरवल के पहले आओगे.' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- 'जब-जब भाई बुलाएंगे तब आ जाऊंगा…' वहीं एक फैन ने पूछा- 'क्या आपने 'टाइगर 3' का टीज़र देखा है?' इस पर किंग खान ने कहा- 'ये तो टीज़र है...टाइगर...पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त, अंदर की जानकारी दे रहा हूं मैं.'
सलमान खान ने हाल में ही 'टाइगर 3' का टीज़र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा- 'जब एक 'टाइगर' मरा नहीं, तब एक टाइगर हारा नहीं. 'टाइगर 3' इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है.'
आपको बता दें कि 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में, 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है', बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रहीं. जहां 'एक था टाइगर' ने 198.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं 'टाइगर जिंदा है' ने 339.16 करोड़ रुपये कमाए. दिलचस्प बात यह है कि सलमान ने शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'पठान' में टाइगर के रूप में एक आश्चर्यजनक कैमियो भूमिका निभाई थी, जो एसआरके फिल्म का मुख्य आकर्षण थी.
ये भी देखिए: Divyanka Tripathi: धाकड़ गर्ल ने दिखाए चोट के निशान, टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो