सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में उनके किरदार की उम्र बढ़ती जा रही है. फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख पहली बार किसी फिल्म के लिए एक साथ आए हैं.
हाल में हा किंग खान ने डंकी में अपने किरदार पर बात की और बताया कि उन्हें अपनी उम्र के मुताबिक फिल्म में हार्डी सिंह के रोल को करने में काफी सहज महसुस हुआ. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अब वो अपनी उम्र के मुताबिक ही रोल करना चाहते हैं.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड से बातचीत करने के दौरान, किंग खान ने बताया कि, 'मैं अब 58 साल का हूं और मुझे लगता है कि अब मुझे मेरी उम्र के मुताबिक भूमिकाएं निभानी चाहिए. 'जवान' एक कमर्शियल, 'इन-योर-फेस' तरह का किरदार था. मैं इसे कैरिकेचर नहीं कहूंगा, लेकिन यह एक अत्यधिक बूढ़ा व्यक्ति था.'
शाहरुख ने आगे कहा- 'डंकी' में वह बहुत वास्तविक है और एक निश्चित उम्र और इतनी उम्र का होना बहुत दिलचस्प है. मैं कहूंगा कि मैं 'डंकी' में पहली बार किरदार को लेकर उम्र के प्रति ईमानदार रहा हूं. यह मेरी उम्र के काफी अधिक करीब है और मुझे लगता है कि मैंने इसे यथासंभव वास्तविक रूप से निभाने की कोशिश की है.'
एसआरके और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखिए: Dunki Vs Salaar: मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर से SRK की फिल्म को 'Salaar' ने किया रिप्लेस, फैंस हुए निराश