डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की काफी चाहत के बाद उनको शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला. डायरेक्टर हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बहुत धमाल तो नहीं मचा पाई. लेकिन दोनों एक बार फिर साथ काम करने को तैयार है.
दरअसल फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक , शाहरुख खान ने एक बार फिर राजकुमार हिरानी की फिल्म साइन की है. इस फिल्म में पहली बार समांथा रुथ प्रभु के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यानि की ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर-देशभक्तिपूर्ण फिल्म है.
इस फिल्म को लेकर अभी कुछ खास जानकारी तो सामने नहीं आई है. अगर ये खबरें सच हैं तो यकीनन ये फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा. दोनों ही स्टार्स को शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाता हैं. दूसरी ओर, सामंथा, जो एक ब्रेक के बाद आ रही है, के पास स्क्रीन पर आग लगाने का सुनहरा अवसर है.
शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई की. यह शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म थी, उन्होंने 4 साल बाद अपनी वापसी की.
हालांकि, इस साल शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकती है. एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्मों की भी घोषणा नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ फेमस एक्टर यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में उनका कैमियो हो सकता है. इसके अलावा, उनकी झोली में पठान प्रसिद्ध सिद्धार्थ आनंद की 'किंग' भी है. यह फिल्म सुहाना खान की थिएटर डेब्यू भी होगी.
दूसरी ओर, समांथा रुथ प्रभु को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'कुशी' में विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था. फैमिली मैन 2 एक्ट्रेस सामंथा ने पिछले साल मायोसिटिस बीमारी के इलाज के लिए एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लिया था. वह अगली बार सिटाडेल इंडिया में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. बता दें कि यह सीरीज फैमिली मैन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज और डीके द्वारा बनाई जा रही है.
ये भी देखें: Anupam Kher के ऑफिस में हुई चोरी पर पुलिस एक्शन मोड में, दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी