Shah Rukh Khan Wishes Suhana Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स और दोस्त जहां सुहाना को खूब बधाईयां दे रहे हैं वहीं पापा शाहरुख खान ने खास अंदाज में बेटी को बर्थडे विश किया.
शाहरुख ने एपने इंस्टाग्राम पर सुहाना का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. ये सुहाना का एक बूमरैंग वीडियो है. जिसमें वो ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस पहने काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो में वो स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा - 'आज अपनी खुशियां पाने का दिन है..लव यू बेबी.' शाहरुख खान के इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सुहाना को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना हाल ही में ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. वहीं, सुहाना बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं.
ये भी देखें : 'Splitsvilla 9' फेम एक्टर Aditya Singh Rajput की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत, बताया जा रहा ये कारण