Suhana Khan responds after Shah Rukh Khan calls her pretty: शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के बिजी शेड्यूल के बीच बेटी सुहाना खान के लिए एक खास नोट शेयर किया. जवान के एल्बम लॉन्च में पहुंचे शाहरुख खान ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी सुहाना खान की एक BTS फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी कैट के साथ कैमरा फेस करती हुई नजर आ रही है.
इस फोटो के साथ जवान एक्टर ने लिखा, सुहाना खान, तुम्हें मेरी पसंदीदा जगह पर कैमरे के सामने देखकर अच्छा लगा. आरामदायक और सुंदर दिख रहे हैं. सचमुच चमक रही हो. आप सभी पर बहुत गर्व है.' इसके साथ ही सुहाना की कैट को लेकर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'उह! लेकिन आपकी को स्टार, बिल्ली को कैमरे का सामना करने के लिए कुछ प्रशिक्षण की जरुरत हो सकती है. हाहा.'
पिता की इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, 'आई लव यू और मैं आगे जो आने वाला है उसे लेकर एक्साइटेड हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बिल्ली परफेक्ट है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. जो 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो वह 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं.
ये भी देखें : Yaariyan 2: धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में निर्माताओं के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, मेकर्स ने दी सफाई