शाहरुख खान रविवार 26 मई को चेन्नई में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अपनी आईपीएल टीम को चीयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर को रविवार को अपने बच्चों सुहाना खान और अबराम के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया.
शाहरुख खान हुड़ी पहने चेहरे को छुपाते नजर आए, वहीं चंकी, अनन्या और शनाया समेत पूरा परिवार चेन्नई के लिए रवाना हुआ. इनके अलावा जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने और मैच एन्जॉय करन के लिए मुंबई से रवाना हुए.
हवाई अड्डे से खान परिवार के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें शाहरुख को टर्मिनल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. काले रंग की हुडी पहने किंग खान ने हवाईअड्डे पर तैनात पापराज़ी से दूर ही दिखे.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो चुका है. शनिवार (24 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफयर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हरा दिया. अब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई था.
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रिंकू सिंह शामिल हैं. मगर रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है. रिंकू 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी देखें: 'Maine Pyar Kiya' के लिए Piyush Mishra पर किया गया था विचार, एक्टर ने कहा - कोई बड़ी बात नहीं है