बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सनेन (Kriti Sanon) की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी. पिंकविला की रिपोर्ट मुताबिक दोनों डायरेक्टर दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की फिल्म में साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट की मानें तो ये मैडॉक प्रोडक्शन की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी जो अगले साल तक फ्लोर पर आएगी. हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई ऑफिशियली अनाउसमेंट नहीं हुआ है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन सितंबर में शुरू होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक रोबोट रॉम-कॉम (रोमांटिक-कॉमेडी) मूवी होगी. इस फिल्म में मशीन और इंसान के बीच प्यार दिखाया जाएगा.
जहां शहीद इस फिल्म में रोबेटिक्स पर काम करने वाले एक लड़के के रोल में नजर आएंगे. वहीं कृति इसमें एक रोबोट का रोल प्ले करेंगी.
दिनेश विजन के साथ कृति की यह सातवीं फिल्म होगी. इससे पहले एक्ट्रेस 'राब्ता', 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला', 'मिमी', 'हम दो हमारे दो' में नजर आ चुकी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति प्रभास के साथ 'आदिपुरुष', कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत' में नजर आएंगी. वहीं शाहिद 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगें.
यह भी देखें: Uunchai First Look: 'फ्रेंडशिप डे' पर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन संग पहाड़ चढ़ते आए नजर