कृति सेनन ( Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियों में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस 'ब्लडी डैडी' एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) संग बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी.
एक्ट्रेस ने इसकी तैयार शुरू कर दी है. हाल ही में दोनों की अनटाइटल फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है.
जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. ये फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी.
अमित जोशी और आराधना साह ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने कैलेंडर में इस नामुमकिन लव स्टोरी की डेट मार्क कर लीजिए, जो कि सात दिसंबर 2023 है. कृति सेनन- शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म जियो स्टूडियोज दिनेश विजन संग मिलकर ला रहे हैं.'
फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें शाहिद कपूर और कृति बाइक पर बैठे रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. अब दर्शकों को फिल्म के टाइटल का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी देखें : Kathmandu के बाद अब नेपाल के Pokhara में Adipurush के डायलॉग की वजह से भारतीय फिल्में हुईं बैन