Shahid Kapoor and Mira Kapoor just bought swanky new Mercedes: एक्टर शाहिद कपूर लग्जरी कारों के बेहद ही शौकीन हैं और अब उनकी कार कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है. खबरें हैं कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने एक नई कार खरीदी है, जो कि Mercedes Maybach GLS 600 है. इस मर्सडीज की कीमत 4.75 करोड़ बताई जा रही है.
मर्सिडीज-बेंज के आधिकारिक पेज ने सेलिब्रिटी कपल मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो में शाहिद और मीरा हाथ में मर्सिडीज गिफ्ट बास्केट लिए हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर की ये लग्जरी कार दिखने में बेहद शानदार तो है ही इसके फंक्शन और फीचर्स भी टॉपक्लास हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों कृति सेनन संग अपनी अनटाइटल फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेरकर ने किया है. इसके अलावा शाहिद 'देवा' नाम की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Randeep Hooda ने पत्नी Lin Laishram का खास अंदाज में किया बर्थडे विश, 'शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा...'