एक समय था जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के खूब चर्चे हुए करते थे. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन एक दिन दोनों एक किसिंग फोटो वायरल हो गई थी. यह मामला साल 2004 का है जब उस समय सोशल मीडिया नहीं था. लेकिन उस वायरल किसिंग फोटो की खूब चर्चा हुई थी.
अब सालों बाद शाहिद ने मिड डे के साथ अपने नए इंटरव्यू में इस पर अपना रिएक्शन दिया है. शाहिद ने कहा- ''मैं उस वक्त बर्बाद हो गया था. मैं 24 साल का था और मुझे लगा कि मेरी प्राइवेसी मुझसे छीन ली गई है. मुझे उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह चल क्या रहा है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'इसका असर आप पर उस उम्र में पड़ता है जब आपको अपनी भावनाओं के बारे में पता नहीं होता. जिस लड़की को आप डेट कर रहे हैं उसके साथ कैसे रहना है. ये सब बातें उस समय पता नहीं होती और उस बीच यह सारी चीजें हो जाती हैं.'
शाहिद ने कहा, 'अब पहले से पता होता है कि क्या होने वाला है, लेकिन उस समय अचानक से होने वाली चीजों से हम डर जाते थे. अब तो शादी हो गई हैं बच्चें हो गए हैं अब लोगों को इन बातों में दिलचस्पी नहीं हैं.'
शाहिद हाल ही में राज और डीके की थ्रिलर सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ विजय सेतुपति और राशि खन्ना भी थे. हाल ही में उनकी फिल्म 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.
ये भी देखें : Kabhi Haan Kabhi Naa में Shah Rukh Khan को पड़े थे Suchitra Krishnamoorthi से कई थप्पड़