एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को बॉलीवुड में 20 सालों से अधिक का समय हो गया है. अपनी दमदार एक्टिंग से एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. शाहिद ने अपने शुरुआत एक रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी, जिसके बाद लोग उन्हें चॉकलेटी बॉय कहकर बुलाने लगे, लेकिन चॉकलेटी बॉय कहलाना शाहिद को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. इसका खुलासा एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया है, जिसके उनके पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapur) की सलाह उनके बहुत काम आई.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शाहिद ने कहा कि, 'जब मैंने इश्क विश्क की, तो जो शब्द मेरे साथ जुड़ा, वह था 'चॉकलेट बॉय.' मुझे बहुत बुरा लगा, मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है, चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक एक्टर हूं, मैं एक्टिंग करना चाहता हूं. अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना आदि सिर्फ एक परत है, फिर आपको गहराई तक जाना होगा और मैंने बस यही करना शुरू कर दिया. मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया, मैं क्लीन शेव होकर वही काम नहीं करना चाहता था और वह मेरे लिए रोमांचक हो गया.'
शाहिद ने आगे कहा कि, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा- 'बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुँह में खून लग जाएगा.' आपको सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी. मेरे करियर के बीच में कहीं न कहीं मेरे साथ ऐसा हुआ. इसलिए अब मैं बस यही चाहता हूं-भले ही मैं शाकाहारी हूं.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो शाहिद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी. यह रोमांटिक कॉमेडी 9 फरवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Pulkit Samrat ने Kriti Kharbanda से की सगाई, कपल ने रोका की तस्वीरें की शेयर