शाहिद कपूर (shahid kapoor) की फिल्म 'जब वी मेट' आज भी फैंस को काफी पसंद है, फिल्म को 16 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. फैंस फिर से इस फिल्म का लुत्फ सिनेमाघरों में उठाते दिखे. लेकिन उनके लिए ये पल उस वक्त खास बन गया जब खुद इस फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर स्क्रीनिंग के वक्त पहुंच गए.
अपने पसंदीदा एक्टर को देखकर फैंस भावुक हो गए. इसकी झलक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'जब वी मेट 16 साल बाद'. वीडियो मे एक्टर अपनी टीम के साथ थिएटर के अंदर दिखाई दे रहे होते हैं.अपनी फिल्म जब वी मेट के लिए फैंस का प्यार देखकर शाहिद कपूर काफी खुश हो जाते हैं. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद फिलहाल अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्जी' के साथ ओटीटी पर छाए हुए हैं.
ये भी देखिए: Deepika Padukone को फैन ने किया LA एयरपोर्ट पर स्पॉट, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट