एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में शाहिद रोबोट साइंटिस्ट का रोल कर रहे हैं. अब हाल के इंटरव्यू में एक्टर ने वायरल डीपफेक वीडियो पर बात की है और कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि, 'मानव निर्मित और भगवान के बनाए गए चिजों के बीच काफी अंतर है.'
शाहिद कपूर ने कहा, 'इंसान खुद समस्या है. उन्होंने दुनिया के साथ ऐसा किया है. हम सारा दोष एआई पर मढ़ रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कुछ दिखाते रहते हैं जो हकीकत नहीं है और हम सोशल मीडिया पर जो देखते हैं, उससे हकीकत की तुलना करते रहते हैं और फिर इंसान डिप्रेशन में चला जाता है. हम एआई पर दोष मढ़ रहे हैं, लेकिन इंसान खुद समस्या है.'
फिल्म के लंबे टाइटल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, जब शाह रुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आई थी, तो हर कोई चर्चा कर रहा था कि टाइटल थोड़ा लंबा था, क्योंकि अन्य सभी फिल्मों के टाइटल 'घातक', 'घायल', 'जीत' जैसे थे.
कृति ने शाहिद के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'अब बतौर कलाकार मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं. पहले उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए काफी नर्वस महसूस कर रही थी, लेकिन अब काफी आत्मविश्वास आ गया है.'
बता दें कि शाहिद की अपकमिंग फिल्म एआई पर ही आधारित है. यह फिल्म आने वाली 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन अमित जोशी, अराधना साह ने किया। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. इस मूवी में शाहिद और कृति के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut को बॉम्बे HC से लगा तगड़ा झटका, Javed Akhtar मानहानी मामले में कोर्ट ने की याचिका खारिज