संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की एपिक ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को हम सभी ने राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका में देखा था. अब हाल ही में एक्टर ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह निजी तौर पर खुद को इस रोल के लिए पसंद नहीं करते.
शाहिद ने कहा, 'वह 'पद्मावत' में बहुत एक्साइटेड थे लेकिन फिर भी कैरेक्टर के अन्य पहलुओं को सामने लाने में असफल रहे.' शाहिद ने कहा, 'मैं खुद को इस रोल के लिए पसंद नहीं करता क्योंकि मैंने उस किरदार को एक ही तरह से निभाया और एक्सप्लोर नहीं कर पाया, हो सकता है कि दूसरें लोगों ने मुझे इस रोल में पसंद किया हो लेकिन मुझे यह रोल पसंद नहीं.'
इसके अलावा शाहिद से पूछा गया क्या हॉलीवुड जाने के बयाज साउथ फ़िल्में करना पसंद करेंगे? जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मैं 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मुझे मेरी फिल्मों से प्यार है. मैं यहां बहुत कम्फर्टेबल महसूस करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुझे हॉलीवुड फिल्मों में काम मिलता है और कोई मुझे तमिल, तेलुगु या मलयालम फिल्मों में अच्छा रोल ऑफर करता है, तो मैं हॉलीवुड नहीं जाऊंगा. मैं साउथ के प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगा. मैं हॉलीवुड जाकर कुछ भी बकवास नहीं करना चाहता यहां रहकर मैं अच्छी भूमिका निभाना चाहता हूं.'
ये भी देखें : Shahid Kapoor-Meera Rajput: एक-दूसरे की खराब आदतों से परेशान है ये कपल, शाहिद ने किया ये खुलासा