Shahid Kapoor-Meera Rajput: जैसा कि हर पति-पत्नी के बीच होता है, सेलेब्स के बीच भी कुछ ऐसी आदतें हैं, जिनसे वे परेशान होते हैं. अब एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मीरा (Meera) की एक ऐसी आदत का खुलासा किया है, जिससे वो बहुत तंग हो चुके हैं.
शाहिद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) को दिए इंटरव्यू में मीरा की सबसे परेशान करने वाली आदत के बारे में बात की. मीरा की नींद की आदत शाहिद को परेशान करती है. उन्होंने कहा कि मीरा सुबह नहीं उठती हैं और जब उन्हें 9 बजे भी जगाने की कोशिश करते हैं, तब भी उनको दिक्कत होती है.
शाहिद को उनसे हमेशा एक शिकायत रहती है, जिसके बारे में बात करते हुए शाहिद ने बताया, 'शिकायत में वो मुझसे कहती है कि मैं तेरे को सीधा करके ही रहूंगी. मीरा मेरी गलत आदतों पर सुधारना चाहती हैं.
एक्टर ने मीरा से बेहद प्यार करने की वजह का भी खुलासा किया कि वह काफी सुंदर हैं, उनकी स्माइल बेहद प्यारी है, वो बहुत इंटेलिजेंट हैं. साथ ही वो बहुत अच्छी इंसान हैं और सच्ची हैं, जो बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. इसके पहले ओटीटी सीरीज 'फर्जी'(Farzi) रिलीज हुई थी. जो काफी हिट रही थी.
ये भी देखें: Shaktimaan: फिल्म 'शक्तिमान' को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया अपडेट, बताई देरी की वजह