शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) ने बीते शु्क्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म थिएटरों में आने के 7 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है.
अब शाहिद कपूर गुरुवार की शाम अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए मुंबई के एक थिएटर में विजिट किया. शाहिद कपूर के सरप्राइज विजिट का वीडियो Maddock Films ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
एक्टर को अपने बीच देख फैंस खुशी के मारे चिल्लाने लगे. फिर जब फैंस के बीच शाहिद कपूर मिलने पहुंचे तो फैंस ने एक्टर के साथ कई फोटोज क्लिक कराई. शाहिद कपूर का फैंस संग क्वालिटी टाइम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Kota Factory फेम एक्ट्रेस Ahsaas ने Taaruk Raina के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने डेटिंग के लगाए कयास