Shahid Kapoor recalls spoiling Dil To Pagal Hai song as background dancer: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoo) ने हाल ही में ऐश्वर्या राय के 'कहीं आग लग जाए' और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के 'ले गई' जैसे गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वो ऐश्वर्या के साथ फिल्म करने को वो 'हमेशा एक अच्छे और बुर वक्त के तौर पर याद रखेंगे' वहीं करिश्मा के गाने के बारे में पूछे जाने पर, एक्टर ने बस इतना कहा कि वह कोई 'पसंदीदा' याद नहीं है.
'रेडियो नशा' को दिए इंटरव्यू मे शाहिद ने बताया कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ 'कहीं आग लगे लग जाए' के शूट के लिए जा रहे थे, तो उनका एक्सीडेंट हो गया था. जब वह सेट पर पहुंचे तो बुरी हालत थी. लेकिन जब उन्हें एक बेहतरीन शॉट मिला, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि 'मैं उस दिन को हमेशा एक अच्छे और बुर वक्त के तौर पर याद रखूंगा.'
'ताल' से पहले शाहिद ने यश चोपड़ा की 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) में काम किया था. इस फिल्म के गानों में भी शाहिद कपूर बैकग्राउंड डांसर बनकर नजर आए थे. शाहिद ने 'दिल तो पागल है' के शूट के दिनों को याद कर बताया कि वह तब बहुत नर्वस थे. वह शूट को खराब कर देते थे. उन्हें हमेशा यही डर रहता था कि कहीं सब गड़बड़ न कर दें.
ये भी देखें : Kriti Sanon को तिरुपति मंदिर के बाहर Om Raut ने किया किस, बीजेपी लीडर ने जताई आपत्ति
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद अब जल्द ही 'ब्लडी डैडी' में नजर आने वाले हैं, जो 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.