एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की एक्शन फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) में दिखाई देने वाले हैं. एक्टर ने अपने हाल के इंटरव्यू में साउथ की आडियंस से हिन्दी फिल्में देखने की गुजारिश की है. शाहिद ने इस दौरान कहा कि जिस तरह हिंदी आडियंस पूरे दिल से साउथ की फिल्में देख रहे हैं, उसी तरह तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ को आडियंस को भी हिंदी फिल्में देखनी चाहिए.
शाहिद ने बॉलीवुड स्पाई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच किसी भी प्रकार की रेखाएं होनी चाहिए. मैं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ दर्शकों की आडियंस से कहूंगा कि आप भी हिंदी फिल्में देखो, क्योंकि हिंदी आडियंस तो दिल खोल के आपकी फिल्में स्वीकार कर रही हैं. ऐसा होगा तभी सिनेमा ग्रो करेगा. मुझे लगता है कि हर किसी को एक-दूसरे के साथ काम करना चाहिए और एक साथ आना चाहिए.
शाहिद को आखिरी बार राज और डीके की प्राइम वीडियो सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था. इससे पहले उन्हें साउथ की रिमेक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म जर्सी में काम किया था, जिसमें उन्होंने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी.
'ब्लडी डैडी' में शाहिद के अलावा संजय कपूर, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी लिड रोल में हैं, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म का प्रीमियर 9 जून को जियो सिनेमा पर होगा. इसके बाद शाहिद, कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगे.
ये भी देखिए: 'The Kashmir Files' के प्रोड्यूसर तेलंगाना में 10,000 से अधिक बच्चे-बुजुर्ग को फ्री दिखाएंगे 'Adipurush'